Hi Guys,
आज में आपको बताने वाला हूँ की Android Phone Ko Format Kaise Karte Hain. देखा जाए तोह एंड्राइड की भाषा में इसे factory data reset कहा जाता है। Factory Data Reset एक ऐसा Feature है जो सभी Android Mobile में होता है इससे जब भी हमारे फ़ोन सेटिंग्स में कोई problems आती है तोह ठीक कर सकते हैं।
दोस्तों आज में जो trick आप लोगों को बताने वाला हूँ उसके जरिये आप अपने एंड्राइड फ़ोन की सभी सेटिंग्स को रिसेट कर सकते हैं जैसे की मान लीजिये की आपका फ़ोन 2 years old हो चूका है और वह हैंग होता है तब आप आजकी इस ट्रिक का प्रयोग करके अपने फ़ोन को बिलकुल नया बना सकते हैं मतलब अपने फ़ोन की setting 2 मिनट में ऐसी कर सकते हैं जैसी की दूकान पर से खरीदते वक़्त थी।
अब आपके mind में एक confusion आता होगा की आखिर वह कौन सी problems होती हैं जिनको ठीक करने के लिए Mobile को Reset/Format किया जाता है और reset करने के बाद फ़ोन में क्या – क्या सुधार(Changes) आते हैं तोह ये सब नीचे details में बताया गया अपने एंड्राइड फ़ोन को रिसेट करने से पहले पूरी पोस्ट को ध्यान से पढ़ ले।
Read Also – Android Apps Banakar Usse Online Paise Kaise Kamaye
Mobile Format(Reset) Kyun Kare
- अगर आपका फ़ोन Hang हो रहा है तोह आप उसको format(reset) कर ले ऐसा करने से आपका फ़ोन बिलकुल new phone जैसा performance दिखायेगा बल्कि उससे भी better चलेगा।
- अगर आपके फ़ोन में बहुत सारा Virus आ गया है तोह आप अपने फ़ोन को रिसेट करके सारे वायरस को निकाल सकते हो.
- अगर आपका फ़ोन slow चल रहा है यानी फ़ोन के options देर में खुल रहे हैं तब भी आप अपने फ़ोन को hard रिसेट या फिर format कर ले।
- अगर आपने खुद ही अपने फ़ोन की कोई सेटिंग्स ख़राब कर ली हैं तोह आपने अपने फ़ोन को रिसेट करके ठीक कर सकते हो।
Mobile Reset(Format) Karne Se Kya – Kya Changes Aate Hain
- जब भी अपने फ़ोन को format(reset) करे तोह पहले अपने फ़ोन की जरूरी apps, Contacts, SMS और data का बैकअप बना ले क्यूंकि रिसेट करने पर ये सभी चीजें डिलीट हो जाती हैं।
- आपने जितने भी accounts बना रखे हैं उन सभी में से logout कर दिए जाओगे इसलिए अपने पासवर्ड हमेशा याद रखे।
- मोबाइल में सभी mp3 , Video , Movies सभी डिलीट हो जाएंगी इसलिए एक बार मोबाइल फॉर्मेट करने से पहले सभी चीजों का backup बना ले।
आइये अब में आपको बताता हूँ की मोबाइल को फॉर्मेट कैसे करते हैं।
Read Also – Play Store Kaise Hack Kare
Smartphone Format(Reset) Kaise Kare ?
दोस्तों किसी भी एंड्राइड फ़ोन को फॉर्मेट करने के लिए अलग – अलग तरीके होते हैं क्यूंकि सभी phones की सेटिंग्स एक जैसी नहीं होती लेकिन फिर भी नीचे में आपको एक मोबाइल को फॉर्मेट करने का तरीका photos के साथ बताऊंगा जिससे आप सही से समझ जाओगे और सभी फ़ोन को खुद फॉर्मेट करना सीख जाओगे।
Step1). सबसे पहले आप अपने फ़ोन की setting में जाइये और Backup & Reset के ऑप्शन पर क्लिक करिये।
Step2). अब जो options आएंगे उनमे आप Factory Data Reset पर क्लिक करिये। बाकी के जो options हैं उनके बारे में नीचे बताया गया है।
- Backup My Data – इस ऑप्शन को enable या on कर दे ताकि जब भी फ़ोन को रिसेट करे तोह आपके सभी चीजों का backup automatic बन जाए।
- Backup Account – यहाँ पर आपको अपना वह ईमेल address डालना है जिसमे आप बैकअप सेव करना चाहते हैं।
- Automatic Restore – इस ऑप्शन को On करने से आप जब भी अपने फ़ोन को रिसेट कर लेंगे तोह आपका सभी format हुआ डाटा automatic आपके फ़ोन में बापस आ जाएगा।
- Network Settings Reset – अगर आपके फ़ोन में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं तोह आप यहाँ से सिर्फ अपने फ़ोन के नेटवर्क को रिसेट कर सकते हैं।
- Factory Data Reset – सब settings करने के बाद यहाँ पर क्लिक करके अपने मोबाइल को रिसेट कर ले।
Step3). अब जो ऑप्शन खुलेगा उसमे आपको Reset Phone पर क्लिक करना है।
Step4). अब आप वह password या pattern डालिये जो आपने अपने फ़ोन में डाल रखा है और Next पर क्लिक कर दीजिये।
Step5). बस Finally अब आपको Erase Everything पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके फ़ोन में formatting process शुरू हो जायेगी जो 2 या 3 मिनट में कम्पलीट हो जायेगी।
Note – किसी – किसी मोबाइल को फॉर्मेट होने में बहुत टाइम लग जाता है इसलिए wait करे।
तोह दोस्तों आजकी इस पोस्ट में हमने आपको बताया की mobile format kaise kare , android phone ko format kaise kare step by step , kisi bhi android phone ko format kaise kare , Mobile phone ko format kaise kare , kisi bhi android mobile ko reset kaise kare , मुझे पूरी उम्मीद है की आपको ये जानकारी बहुत पसंद आयी होगी अगर आपको डेली इसी तरह की जानकारी अपने मेल बॉक्स में चाहिए तोह हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब जरूर करे।
ये जरूर पढ़े >
- Top 10 Blogging Apps For Pro Bloggers 2017
- Internet Se Paise Kaise Kamane Ke 20+ Tareeke
- Keypad Mobile Ka Lock Kaise Tode
- UC News Kya Hai Aur Ispar Account Kaise Banaye
- 12th Pass Karne Ke Baad Career Kaise Banaye
और अगर आपको हमसे किसी बारे में जानना है तोह नीचे कमेंट करे और अगर पोस्ट पसंद आये तोह ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।
Nice article sir